जिसको सुनने सारा ज़माना निकला
वो मेरी मुहब्बत का फ़साना निकला
धड़कता था जो सबके दिलों में हरदम
मेरे ही लबों का एक तराना निकला
आते ही दिया पैग़ाम चले जाने का
ये मुझको जुदा करने का बहाना निकला
क़त्ल हुआ मेरा, शोर न मचा क्योंकि
मेरा क़ातिल मेरा यार पुराना निकला
औरों को ख़ुशी दे, ख़ुद ग़म ही समेटे था
इस दौर में वो शख़्स बड़ा दीवाना निकला
ग़म जो मिले निर्मल से तो अचानक बोले
यार, तुमसे तो बरसों का याराना निकला
Tuesday, January 20, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
औरों को ख़ुशी दे, ख़ुद ग़म ही समेटे था
ReplyDeleteइस दौर में वो शख़्स बड़ा दीवाना निकला
--वाह वाह!! बहुत खूब. दाद कबूलें.
बहुत सुंदर
ReplyDelete