नया साल
समय ने चोला बदला है
उषा ने रंग गुलाबी घोला है
दिनकर की किरणों पे चल
संदेश नया इक आया है
मन की भावुकता ने फिर
गीत वही दुहराया है
हर दिल में अब
आशाओं के दीप जगें,
फिर से न कहीं भी
नफ़रत के कोई ख़ार चुभें
हालांकि, थका है, व्यथित है
पिछ्ला चरण हमारा,
तो भी उल्लासित हो, संयत हो
उतना ही अगला चरण हमारा,
बर्फ़ीले मौसम ने भी
आज हमें सिखलाया है
सुन्दर उज्जवल दाग़रहित जीवन हो
तो ही रोशन जग हो पाया है
Sunday, January 4, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment