मर्दानगी
उनकी मर्दानगी के क़िस्से गली गली आम हो रहे हैं
लहू बेगुनाहों का जो बहाया चर्चे सरे आम हो रहे हैं
जाने कौन सा फ़ितूर है उनमें किसने भरा जुनून है उनमें
नाम पर ख़ुदा के जो यहां हर घड़ी क़त्ले आम हो रहे हैं
तिस पर भी ख़ुद को कभी गुनाहगार नहीं माना उन्होने
गले में लटके हैं गुनाह के पट्टे और बदनाम हो रहे हैं
किस तरह के बहादुर हैं वो, कौन सी मंज़िल के राही हैं वो
मुश्किल है समझना कि क्यों वो हौले हौले तमाम हो रहे हैं
मर्दों में बैठना सीखें कहां से, ये सलीका हम लायें कहां से
क़ाबलियत थी जिनमें ये निर्मल सबके सब नाकाम हो रहे हैं
Sunday, January 4, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत बढ़िया निर्मल जी, बहुत अच्छा व्यंग्य है -
ReplyDeleteसुमन
स्वागत है सिद्धु जी।
ReplyDelete