Saturday, July 30, 2011

किस मिट्टी के बने हो

उसने पूछा
किस मिट्टी के बने हो,
दिल पत्थर का है
या कि
चिकने घड़े हो?
गर्म-तेज़ हवाओं से
आप घबराते नहीं
कड़वी-तीखी बातों से
कभी तिलमिलाते नहीं,
वक़्त की चोटों से घाव
आपको लगते नहीं
जानलेवा हमलों से भी
हौसले कभी खोते नहीं,
सच-सच बतायें कि
माजरा क्या है
ये सब आख़िर
कहाँ से मिला है?

हमने कहा
ऐसा नहीं है,
ऐसा नहीं है कि
दुख के बादल
कभी मंडराते ही नहीं
ऐसा नहीं है कि
ग़म कभी आते ही नहीं,
हाँ,
ये अलग बात है कि
कुछ को हम
फ़लांग जाते हैं
कुछ को हम
रौंद जाते हैं,
कुछ को हम
निग़ल जाते हैं
तो कुछ को हम
काट जाते हैं,
फिर भी,
कुछ होते हैं जो
चिपके रहते हैं
बहुत देर तक
चुभते रहते हैं वो
दिल में अपने
हर घड़ी हर पल,
क्या करें
दिल की मिट्टी से
बनी है काया अपनी
यही दौलत तो
यही है माया अपनी,
दर्द सींचते हैं हमको
ज़ख़्म पालते हैं हमको,
ये ज़िन्दगी के ज़लज़ले ही
इस क़दर ढालते हैं हमको,
वो कहते हैं न,
जल की गहराई से
जो डरता है
वो रोज़-रोज़ डूबता है
वो रोज़-रोज़ मरता है
वो रोज़-रोज़ मरता है...

Sunday, July 3, 2011

दुनिया इक जमघट है

दुनिया इक जमघट है,रिश्तों की दलदल है
जीवन हर उलझन है,आपस की छलबल है

सपनों के मरघट हैं,ऐसा ये जंगल है
भागमभाग है हर सू,पल पल की दंगल है

निद्रा को तरसे है,हरदम मन भटके है
सांसों की डोरी में, कोई ना कस बल है

माना उसकी राहें,सीधी औ सच्ची है
जायेंगे पर कैसे, दिल में ना हलचल है

जब तक नैना चमके,जब तक दिल है धड़के
तब तक सब है वर्ना,माटी में घुलमिल है