एक तरफ़ है दिल मेरा
और एक तरफ़ है जान
तू ही अब बतला मुझको
मैं जाऊँ किधर भगवान
फ़िक्र जान की यदि करूँ मैं
दिल मेरा है डूबने लगता
दिल की सुनने जब हूँ जाता
तो मुश्किल में होती जान
दोराहे पर खड़े खड़े ही
वक्त निकल गया सारा
आर हुआ न पार हुआ
बस मैं रहा सदा नादान
जाल बिछा जब समझौतों का
खो गया भीड़ में चेहरा
जग सारा संतुष्ट रहा पर
दिल ने कहा मुझे बेईमान
मुक्त अवस्था को मन तरसे
निर्वाण की चाह पले पल पल
किन्तु झमेले जग के बोलें
तेरी राह नही आसान
नन्ही सी इक बूंद है पूछे
अब तुमसे समुद्र विशाल
जीती क्यों मैं रो रो कर
क्यों खो गई है पहचान
Tuesday, January 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment