Tuesday, March 10, 2009

दिल अपना दीवाना है

दिल अपना दीवाना है
इसने तुझको पाना है

सोच रहा है कबसे ये
इक हमराज़ बनाना है

बहकी-बहकी बातें हैं
बहका हर अफ़साना है

तोड़ सितारा आस्मां का
धरती पर ले आना है

सपने सारे पूरे होंगे
पास तुझे जब लाना है

मिल जायें सितारे अपने जो
तेरा साथ निभाना है

आना-जाना सुख-दुख का
क़िस्मत का नज़राना है

दरिया सोच के बहते हैं
सपना सच हो जाना है

झांको तुम मत इधर-उधर
संग तेरे पैमाना है

मानो निर्मल की वर्ना
उसने चलते जाना है

1 comment:

  1. बहुत बढ़िया, निर्मल जी!!

    -सादर
    समीर लाल
    http://udantashtari.blogspot.com/

    ReplyDelete