Monday, November 14, 2011

वक्त की तलवार

वक्त की
दोधारी तलवार तले
मन का परकटा पंछी
दम तोड़ने को है,
ज्यों
मांस का एक
बेजान लोथड़ा
तराजू पे निरीह पड़ा
बिकने को है,
यहाँ
हर किसी ने
देखी है शक़्ल
हर किसी ने
आँकी है अक़्ल,
शायद ही कोई
उतर पाया हो
मन के भीतर
शायद ही किसी को
भाया हो
ये प्यारा नगर,
यूं तो
आसान भी नहीं होती
दिल की इबारत
वही पढ़ पाता है इसे
जिसपे हो कोई इनायत,
मगर अब तो
वही क़िस्सा वही बात
दोहराने को है
सफ़र हो चला तमाम सब
गाड़ी का पहिया अब
थम जाने को है...

1 comment:

  1. दिल की इबारत
    वही पढ़ पाता है इसे
    जिसपे हो कोई इनायत,
    मगर अब तो
    वही क़िस्सा वही बात
    दोहराने को है
    सफ़र हो चला तमाम सब

    मन के भावों को बखूबी लिखा है

    ReplyDelete