Thursday, December 3, 2009

मेरे हिस्से का आस्मान

इस
ब्रहमाण्ड का
हर जीव
हिस्सेदार है,
क़ायनात के
पूर्ण फैलाव का
हर कोई
हक़दार है,
हाथ की रेखायें
चाहे कुछ भी
कहती हों,
क़दमों तले
ज़मीन
चाहे खिसकती
या फिसलती हो,
वक़्त का तकाज़ा है
कि मुझको
मेरे हिस्से का
आस्मान चाहिये,
फूलों खिला हो
या काँटों भरा
मुझको बस
अपना
ग़ुलिस्तान चाहिये...

No comments:

Post a Comment