दोपहर गर्मी की ये सुनसान सी वीरान सी है
चिलचिलाती धूप ये पिघले हुये अरमान सी है
चल पड़ी लू हर तरफ़ बेनूर शक़्लें हो चलीं सब
दूर तक ख़ामोशियां हैं फिर ये क्यों नादान सी है
किस तरह मौसम ने बदली चाल अपनी ये न पूछो
सर्द झोंकों की तमन्ना हो गई बेजान सी है
तप रहे हम इस तरह कि अब ना कोई आरज़ू है
बिन तेरे ये ज़िन्दगी बेकार इक सामान सी है
प्यास होंठों की बुझे ना दिल में हलचल हर घड़ी है
ले चलो मुझको कहीं अब ये जगह अन्जान सी है
ये तो चलते ही रहेंगे सिलसिले रंजो अलम के
ग़म न कर निर्मल कि ये कुछ देर के मेहमान सी है
Sunday, April 17, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुन्दर गज़ल ..
ReplyDeleteये तो चलते ही रहेंगे सिलसिले रंजो अलम के
ग़म न कर निर्मल कि ये कुछ देर के मेहमान सी है
बस यह रंज मेहमान ही बने रहें ...
शानदार ख्याल
ReplyDelete'तप रहे हम इस तरह कि अब न कोई आरज़ू है
ReplyDeleteबिन तेरे ये जिंदगी, बेकार इक सामान सी है '
................................................................
उम्दा शेर .....अच्छी ग़ज़ल
तप रहे हम इस तरह कि अब ना कोई आरज़ू है
ReplyDeleteबिन तेरे ये ज़िन्दगी बेकार इक सामान सी है
प्यास होंठों की बुझे ना दिल में हलचल हर घड़ी है
ले चलो मुझको कहीं अब ये जगह अन्जान सी है
dil ke kareeb se nikalti ye gazal ander tak khud ko dohra gayi. bahut acchhi gazel.