कोई दुखड़ों में जीता है तो कोई मुस्कुराता है
ख़ुदा भी हर घड़ी हर पल नये जलवे दिखाता है
ख़ुशी से कोई लिपटा है दुखों में कोई डूबा है
किसी को दूर ले जाता किसी को पास लाता है
कहीं से तोड़ देता है कहीं वो जोड़ देता है
कोई तो छूट जाता है कोई बस टूट जाता है
कहीं हंसती बहारें हैं कहीं रोती घटायें हैं
नहीं उम्मीद हो जिसकी उसे वो यूं मिलाता है
किसी के पास देखो तो हसीं दिलकश नज़ारे हैं
किसी को ज़िन्दगी भर वो न जाने क्यों सताता है
करें कितनी भी कोशीश हम उसे हम छू नहीं सकते
वही जाने कि वो क्यों इस तरह दुनिया चलाता है
Thursday, December 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment